http://bharatkalyan97.blogspot.com/2013/02/sonia-and-rahul-accused-of-rs-5000.htmlSonia and Rahul accused of Rs. 5000 crore loot, in National Herald grab, criminal breach of trust: Case in court. Congressmen should ask Sonia-Rahul to quit party.
सोनिया व राहुल पर मुकदमा चलाने की मांग
Updated on: Mon, 18 Feb 2013 09:47 PM (IST)
नई दिल्ली [जासं]। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और आस्कर फर्नाडिस समेत आठ लोगों पर नेशनल हेराल्ड अखबार के दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। स्वामी ने इस संबंध में एक अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट में दायर कर सभी पर अपराधिक मुकदमा चलाए जाने की मांग की।
महानगर दंडाधिकारी निवेदिता कुमारी ने अर्जी पर सुनवाई से इन्कार करते हुए कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। कोर्ट ने मामले को अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी गौतम मनन के समक्ष भेज दिया। इस मामले में किस अदालत को सुनवाई का अधिकार है, यह तय करने के लिए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय की है। जनता पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि नेशनल हेराल्ड अखबार को कांग्रेस व द एसोसिएटेड जनर्लस लिमिटेड [एजेएल] प्रकाशित करते रहे है, लेकिन 2008 से इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया। आरोप लगाया कि अखबार की संपत्ति को हड़पने के लिए 23 नवंबर, 2010 में यंग इंडिया कंपनी का गठन किया गया, जिसमें सोनिया व राहुल के 38-38 फीसद शेयर रखे गए।
http://www.jagran.com/news/national-subramanian-swamy-demands-to-prosecute-sonia-and-rahul-10143468.html